देवघर एयरपोर्ट से मदीना ट्रेवल्स के 160 जायरीन उमरा के लिए रवानामौलाना इलियास ने की अमन–चैन की दुआ

Spread the love

देवघर एयरपोर्ट रविवार की सुबह एक रूहानी माहौल का गवाह बना, जब मदीना ट्रेवल्स के 160 जायरीन उमरा यात्रा के लिए रवाना हुए। रवाना होने से पहले मौलाना इलियास ने अपने दिलनशीं अशआर और दुआओं से माहौल को मनमोहक बना दिया। उन्होंने देश, राज्य और समाज में अमन, सलामती और आपसी मोहब्बत की दुआ मांगी।

मौलाना इलियास ने कहा कि मदीना ट्रेवल्स का मकसद उन लोगों तक भी उमरा की सुविधा पहुँचाना है, जो दूरदराज़ क्षेत्रों में रहते हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हैं। हर जत्थे के साथ उलेमा-ए-कराम रहते हैं, जो पूरी जिम्मेदारी और मार्गदर्शन के साथ जायरीन के उमरा को मुकम्मल कराते हैं।

मौलाना जौहर ने बताया कि मदीना ट्रेवल्स की टीम जायरीन की हर जरूरत का बारीकी से ध्यान रखती है। मक्का और मदीना में हरम शरीफ से 400 मीटर की परिधि के भीतर 4 स्टार होटल में ठहरने की व्यवस्था की जाती है। जायरीन के खान-पान का प्रबंध भी गिरिडीह की परंपराओं और स्वाद के अनुसार किया जाता है।

रवाना होने से पहले जायरीन ने मदीना ट्रेवल्स की सेवाओं की जमकर सराहना की। उनका कहना था कि मौलाना इलियास, मौलाना जौहर और उनकी टीम जो वादा करती है, उसे पूरी निष्ठा से निभाती है। उनके पिछले जत्थों की बेहतरीन व्यवस्था और भरोसेमंद रिकॉर्ड ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है।

इस बार के जत्थे में झारखंड, बिहार, ओडिशा, असम और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों के जायरीन शामिल हैं। देवघर एयरपोर्ट पर जायरीन को विदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सभी ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और गले लगाकर उन्हें मुबारकबाद दी।

इस अवसर पर मौलाना जौहर, बाबा इस्लाम समेत कई सम्मानित हस्तियाँ मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *