आज दिन बृहस्पतिवार को साहिबगंज जिला के बरहरवा में अलिफ हज एंड उमराह ट्रैवल के ब्रांच का उद्घाटन प्रदेश के महासचिव तनवीर आलम ने विधिवत फीता काटकर किया।
तनवीर आलम ने कहा कि हमारे क्षेत्र में कोई भी हज एवं उम्र के लिए कोई भी ऑफिस नहीं था जबकि लोग किसी न किसी माध्यम से जाते जरूर थे पर परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब ऑफिस हमारे क्षेत्र में हो जाने से उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
तनवीर आलम ने हज एवं उमरा पे जाने वालो के लिए दिया मैसेज कि वह ऑफिस जाकर चीजों को समझ सकते हैं क्योंकि ऑफिस के ओनर हाजी निहाल साहब है तो वह आपके सारे जरूरत को पूरा करें इनका हर महीने रांची से ग्रुप रवाना होता है डायरेक्ट फ्लाइट सऊदी एयरलाइंस और ग्रुप के साथ रांची से दो लोग जाते हैं गाइड के रूप में। अलिफ हज एंड उमराह ट्रेवल 2017 से झारखंड में काम कर रहा है।
और ये जो साहेबगंज जिला के बरहरवा में जिसका उद्घाटन आज हुआ है यह उनका 18वां ऑफिस है। जिसका Address है – College Road, Jhiktia, Near Nisha Marrige Hall,Barharwa, Sahibganj ( Jharkhand ) 816101
Mob. No👉 9334851792
ऑफिस के खुल जाने से क्षेत्र के लोगों में भी रहा खुशी का माहौल क्योंकि उन्हें हजऔर उमराह में जाने के लिए परेशान होना पढ़ता था। अब साहिबगंज जिला के बरहरवा में ब्रांच होने से परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और सारा काम हमारे क्षेत्र के ऑफिस से ही हो जाएगा ऐसा यहां के लोगों का कहना है।
मौके पर जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक दास, उपप्रमुख अब्दुल कदीर,युवा प्रखंड अध्यक्ष दिलदार आलम,उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी अनंत लाल भगत ,उपाध्यक्ष सफातुल्ला,अख्तारूल आलम, मिजानुर रहमान, म शकील अहमद,शिश्महम्मद,अलमगीर आलम, अब्दुल गफूर, कनीय अभियंता अमीत कुमार, , मो शकील अहमद साहित सैकड़ों ग्रामीण गन मौजुद थे।