रांची राजधानी रांची में कांके थाना क्षेत्र में जमीन व्यवसाय तबरेज अंसारी से कुछ बदमाशों ने₹300000 की मांग की रंगदारी नहीं देने पर मारपीट कर घायल कर दिया। जानकारी हो कि आफताब , साहिद ,तब्बू और गुड्डू ने तबरेज अंसारी से 3 लख रुपए की रंगदारी मांगी थी। तबरेज अंसारी के कांके थाना क्षेत्र के सुकुरहुट्टू गांव के रहने वाले हैं। वहीं रंगदारी मांगने वाला आफताब आलम और शाहिद भी कांके इलाके के ही रहने वाले है. तबरेज ने मामले की जानकारी कांके थाने की पुलिस को दी है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है. कांके थाने की पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि कार सवार बदमाशों का संबंध तबरेज अंसारी के साथ पूर्व में कैसा रहा है. फिलहाल इन सभी बिंदुओं पर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है और इस मामले के पीछे का क्या कारण है इसका पता लगाया जा रहा है.